Sosial media

मंगलवार, 31 दिसंबर 2013

प्रेमचंद गांधी की कहानी '31 दिसंबर की रात' (आवाज़ यूनुस ख़ान)

'कॉफी हाउस' पर हम अमूमन हर रविवार को एक कहानी लेकर आते हैं। पर इस सप्‍ताह ये परंपरा टूटी है। इसकी वजह है वो कहानी जिसे हम आज पेश कर रहे हैं।

चूंकि साल बीत रहा है। और जब ये कहानी हमें मिली--तो हमें लगा कि
साल के ठीक आखिरी दिन इसे पेश करना मौज़ूं होगा। इसलिए रविवार की बजाय हम आज हाजिर हैं। प्रेमचंद गांधी हमारे समय के एक महत्‍वपूर्ण रचनाकार हैं। हम उनकी कविताओं के ख़ासतौर पर शैदाई हैं। उनकी प्रेम-कविताओं में चकित कर देने वाली जगहें आती हैं। उनका एक कविता संग्रह 'इस सिंफनी में' और एक निबंध संग्रह 'संस्‍कृति का समकाल' प्रकाशित है। आज हम पेश कर रहे हैं उनकी लिखी कहानी '31 दिसंबर की रात'। इसे सुनने के लिए आपको अपने व्‍यस्‍त जीवन में से तकरीबन 11 मिनिट निकालने होंगे। इस कहानी को डाउनलोड करके शेयर भी किया जा सकता है।

Story: 31 December Ki Raat
Writer: Prem Chand Gandhi
Voice: Yunus Khan
Duration: 10 54



एक और प्‍लेयर ताकि सनद रहे।



ये रहीं डाउनलोड कडियां

डाउनलोड कड़ी एक
और
डाउनलोड कड़ी दो।

ये भी कह दें कि 'कॉफी-हाउस' की कहानियों को आप डाउनलोड करके अपने मित्रों-आत्‍मीयों के साथ बांट सकते हैं। साझा कर सकते हैं। कोई समस्‍या है तो ये ट्यूटोरियल पढ़ें

अब तक की कहानियों की सूची- 

महादेवी वर्मा की रचना--'गिल्‍लू'
भीष्‍म साहनी की कहानी--'चीफ़ की दावत'
मन्‍नू भंडारी की कहानी-'सयानी बुआ'
एंतोन चेखव की कहानी- 'एक छोटा-सा मज़ाक़'
सियाराम शरण गुप्‍त की कहानी-- 'काकी'
हरिशंकर परसाई की रचना--'चिरऊ महाराज'
सुधा अरोड़ा की कहानी--'एक औरत तीन बटा चार'
सत्‍यजीत रे की कहानी--'सहपाठी'
जयशंकर प्रसाद की कहानी--'ममता'
दो बाल कहानियां--बड़े भैया के स्‍वर में
उषा प्रियंवदा की कहानी वापसी
अमरकांत की कहानी 'दोपहर का भोजन'
ओ. हेनरी की कहानी 'आखिरी पत्‍ता'
लू शुन की कहानी आखिरी बातचीत'
प्रत्‍यक्षा की कहानी 'बलमवा तुम क्‍या जानो प्रीत'
अज्ञेय की कहानी 'गैंगरीन'
महादेवी वर्मा का संस्‍मरण 'सोना हिरणा'
ओमा शर्मा की कहानी ग्‍लोबलाइज़ेशन
ममता कालिया की कहानी 
लैला मजनूं
प्रेमचंद की कहानी 'बड़े भाई साहब'
सूरज प्रकाश की कहानी 'दो जीवन समांतर'
कुमार अंबुज की कहानी 'एक दिन मन्‍ना डे'
अमृता प्रीतम की कहानी- 'एक जीवी, एक रत्‍नी, एक सपना'
जादू की सुनाई पापा की कहानी 'बादल भाई'
उदय प्रकाश की कहानी-'नेलकटर'
सूर्यबाला की कहानी 'दादी और रिमोट'
एस. आर. हरनोट की कहानी 'मोबाइल'
स्‍वयं प्रकाश की कहानी 'नीलकांत का सफर'
जादू की कहानी 'बदमाश कौआ'


तो अब अगले रविवार मिलेंगे, किसी और रोचक कहानी के पाठ के साथ। आप डाउनलोड करके कहानियों को साझा कर रहे हैं ना। एक छोटा-सा काम और कीजिएगा। 'कॉफी-हाउस' के बारे में अपने साथियों को अवश्‍य बताईयेगा। 

रविवार, 22 दिसंबर 2013

नन्‍हे जादू की आवाज़ में कहानी 'बदमाश कौआ' (पापा के जन्‍मदिन पर विशेष)

'कॉफी हाउस' ब्‍लॉग है कहानियों के पाठ का।
इसे शुरू इसी मक़सद से किया गया है कि हमारे यहां कहानियां सुनने का सिलसिला आगे बढ़े।

जीवन की व्‍यस्‍तताओं के बीच अगर पढ़ना मुश्किल है--तो सुनना कतई नहीं। सफ़र करते हुए भी सुना जा सकता है। इसलिए हम कहानियों के पाठ का एक ख़ज़ाना तैयार कर रहे हैं।

'कॉफी हाउस' में कहानियां सुनाने वाले तीन स्‍वर हैं। ममता सिंह। यूनुस ख़ान और हमारा तकरीबन साढ़े चार वर्षीय बेटा 'जादू'। हम बारी बारी से कहानियां लेकर आते हैं। 'जादू' के ज़रिये बाल कहानियों का पाठ पेश

किया जाता है। 'जादू' जी चाहते थे कि ये पोस्‍ट उनके पापा और दादा के जन्‍मदिन पर आए। पर दोनों ही बातें मुमकिन ना हो सकीं। वैसे भी दोनों के जन्‍मदिन पिछले सप्‍ताह पड़े और 'कॉफी-हाउस' का दिन होता है रविवार। बहरहाल....जादू जी की मरज़ी के मुताबिक़ इसे दादाजी और पापा की सालगिरह पर तोहफ़ा समझा जाए। तो सुनिए कहानी 'बदमाश कौआ'। इसे सुनने के लिए आपको अपनी व्‍यस्‍त जिंदगी में से ढाई मिनिट निकालने होंगे। कहानी को डाउनलोड करके साझा भी किया जा सकता है।

Story: Badmash Crow
Voice: Jadoo Ji
Writer: Yunus Khan
Duration: 2 25



एक और प्‍लेयर. ताकि सनद रहे।



डाउनलोड कड़ी एक
और
डाउनलोड कड़ी दो



ये भी कह दें कि 'कॉफी-हाउस' की कहानियों को आप डाउनलोड करके अपने मित्रों-आत्‍मीयों के साथ बांट सकते हैं। साझा कर सकते हैं। कोई समस्‍या है तो ये ट्यूटोरियल पढ़ें

अब तक की कहानियों की सूची- 

महादेवी वर्मा की रचना--'गिल्‍लू'
भीष्‍म साहनी की कहानी--'चीफ़ की दावत'
मन्‍नू भंडारी की कहानी-'सयानी बुआ'
एंतोन चेखव की कहानी- 'एक छोटा-सा मज़ाक़'
सियाराम शरण गुप्‍त की कहानी-- 'काकी'
हरिशंकर परसाई की रचना--'चिरऊ महाराज'
सुधा अरोड़ा की कहानी--'एक औरत तीन बटा चार'
सत्‍यजीत रे की कहानी--'सहपाठी'
जयशंकर प्रसाद की कहानी--'ममता'
दो बाल कहानियां--बड़े भैया के स्‍वर में
उषा प्रियंवदा की कहानी वापसी
अमरकांत की कहानी 'दोपहर का भोजन'
ओ. हेनरी की कहानी 'आखिरी पत्‍ता'
लू शुन की कहानी आखिरी बातचीत'
प्रत्‍यक्षा की कहानी 'बलमवा तुम क्‍या जानो प्रीत'
अज्ञेय की कहानी 'गैंगरीन'
महादेवी वर्मा का संस्‍मरण 'सोना हिरणा'
ओमा शर्मा की कहानी ग्‍लोबलाइज़ेशन
ममता कालिया की कहानी 
लैला मजनूं
प्रेमचंद की कहानी 'बड़े भाई साहब'
सूरज प्रकाश की कहानी 'दो जीवन समांतर'
कुमार अंबुज की कहानी 'एक दिन मन्‍ना डे'
अमृता प्रीतम की कहानी- 'एक जीवी, एक रत्‍नी, एक सपना'
जादू की सुनाई पापा की कहानी 'बादल भाई'
उदय प्रकाश की कहानी-'नेलकटर'
सूर्यबाला की कहानी 'दादी और रिमोट'
एस. आर. हरनोट की कहानी 'मोबाइल'
स्‍वयं प्रकाश की कहानी 'नीलकांत का सफर'


तो अब अगले रविवार मिलेंगे, किसी और रोचक कहानी के पाठ के साथ। आप डाउनलोड करके कहानियों को साझा कर रहे हैं ना। एक छोटा-सा काम और कीजिएगा। 'कॉफी-हाउस' के बारे में अपने साथियों को अवश्‍य बताईयेगा। 

रविवार, 15 दिसंबर 2013

स्‍वयं प्रकाश की कहानी 'नीलकांत का सफ़र' (स्‍वर ममता सिंह)

'कथा-पाठ' के ब्‍लॉग 'कॉफी हाउस' में हर रविवार एक नयी कहानी लेकर हाजि़र होने की परंपरा रही है। हमारा मक़सद है कहानियों का एक ऑडियो ख़ज़ाना बनाना और सुनने की परंपरा का विस्‍तार करना।

अब 'कॉफी हाउस' एक पारिवारिक-ब्‍लॉग का रूप ले चुका है। यानी हमारे परिवार के तीनों सदस्‍य यहां कहानियों का वाचन करते हैं। यूनुस ख़ान, ममता सिंह और जादू...तीनों। सोचा तो यही था कि इस बार का कथा-पाठ लेकर आयेंगे परिवार के सबसे नन्‍हे सदस्‍य और कथा-वाचक 'जादू' जी। लेकिन क्‍या करें। जादू जी अपने स्‍कूल के Annual Day में इतना व्‍यस्‍त रहे कि अपनी कहानी लेकर हाजिर नहीं हो सके। पर अगले सप्‍ताह वो आप सबको कहानी ज़रूर सुनायेंगे।

बहरहाल..'कॉफी हाउस' पर आज वो कथाकार जिनकी कहानी हम लंबे
समय से यहां पढ़ना चाह रहे थे। स्‍वयं प्रकाश जी। स्‍वयं प्रकाश की कहानियों के हम सभी प्रशंसक हैं। सच तो ये है कि उनकी कहानियां हमारे बहुत आसपास की लगती हैं। हमारी अपनी आपबीती लगती हैं। आज की कहानी के साथ ही 'कॉफी हाउस' पर स्‍वयं प्रकाश जी की रचनाओं का पाठ शुरू होता है। हम आगे चलकर उनकी और भी कहानियों का वाचन करेंगे। (तस्‍वीर इस ब्‍लॉग से साभार)। तो आईये सुनें स्‍वयं प्रकाश जी की कहानी 'नीलकांत का सफ़र'। इसे सुनने के लिए आपको अपने व्‍यस्‍त जीवन में से तकरीबन अठारह मिनिट निकालने होंगे।

ये भी कह दें कि इसे आप डाउनलोड करके आपस में साझा भी कर सकते हैं।

Story: Neel Kaant Ka Safar
Writer: Swayam Prakash
Voice: Mamta Singh
Duration: 18 23



एक और प्‍लेयर ताकि सनद रहे।


और ये हैं डाउनलोड कडियां
डाउनलोड कड़ी एक 
और
डाउनलोड कड़ी दो 
ये भी कह दें कि 'कॉफी-हाउस' की कहानियों को आप डाउनलोड करके अपने मित्रों-आत्‍मीयों के साथ बांट सकते हैं। साझा कर सकते हैं। कोई समस्‍या है तो ये ट्यूटोरियल पढ़ें

अब तक की कहानियों की सूची- 

महादेवी वर्मा की रचना--'गिल्‍लू'
भीष्‍म साहनी की कहानी--'चीफ़ की दावत'
मन्‍नू भंडारी की कहानी-'सयानी बुआ'
एंतोन चेखव की कहानी- 'एक छोटा-सा मज़ाक़'
सियाराम शरण गुप्‍त की कहानी-- 'काकी'
हरिशंकर परसाई की रचना--'चिरऊ महाराज'
सुधा अरोड़ा की कहानी--'एक औरत तीन बटा चार'
सत्‍यजीत रे की कहानी--'सहपाठी'
जयशंकर प्रसाद की कहानी--'ममता'
दो बाल कहानियां--बड़े भैया के स्‍वर में
उषा प्रियंवदा की कहानी वापसी
अमरकांत की कहानी 'दोपहर का भोजन'
ओ. हेनरी की कहानी 'आखिरी पत्‍ता'
लू शुन की कहानी आखिरी बातचीत'
प्रत्‍यक्षा की कहानी 'बलमवा तुम क्‍या जानो प्रीत'
अज्ञेय की कहानी 'गैंगरीन'
महादेवी वर्मा का संस्‍मरण 'सोना हिरणा'
ओमा शर्मा की कहानी ग्‍लोबलाइज़ेशन
ममता कालिया की कहानी 
लैला मजनूं
प्रेमचंद की कहानी 'बड़े भाई साहब'
सूरज प्रकाश की कहानी 'दो जीवन समांतर'
कुमार अंबुज की कहानी 'एक दिन मन्‍ना डे'
अमृता प्रीतम की कहानी- 'एक जीवी, एक रत्‍नी, एक सपना'
जादू की सुनाई पापा की कहानी 'बादल भाई'
उदय प्रकाश की कहानी-'नेलकटर'
सूर्यबाला की कहानी 'दादी और रिमोट'
एस. आर. हरनोट की कहानी 'मोबाइल'

तो अब अगले रविवार मिलेंगे, किसी और रोचक कहानी के पाठ के साथ। आप डाउनलोड करके कहानियों को साझा कर रहे हैं ना। एक छोटा-सा काम और कीजिएगा। 'कॉफी-हाउस' के बारे में अपने साथियों को अवश्‍य बताईयेगा। 

रविवार, 8 दिसंबर 2013

एस.आर.हरनोट की कहानी 'मोबाइल' (स्‍वर यूनुस ख़ान)

'कॉफी हाउस' में हर सप्‍ताह हम एक कहानी का पाठ करते हैं। मक़सद है कहानियां सुनने की परंपरा को आगे बढ़ाना। पिछले कुछ महीनों में हमने विश्‍व साहित्‍य के कुछ महत्‍वपूर्ण रचनाकारों की कहानियां आप तक पहुंचाई हैं। दिलचस्‍प बात ये है कि इन कहानियों को आप डाउनलोड करके संजो सकते हैं या अपने आत्‍मीयों के साथ साझा कर सकते हैं।

आज हम लेकर आये हैं एस.आर.हरनोट की कहानी 'मोबाइल'।
इस कहानी को सुनने के लिए आपको अपने व्‍यस्‍त जीवन में से तकरीबन साढ़े आठ मिनिट निकालने होंगे।
चित्र साभार- हरनोट जी के फेसबुक प्रोफाइल से।



Story: Mobile
Writer: S.R.Harnot
Voice: Yunus khan
Duration: 8:23



एक और प्‍लेयर ताकि सनद रहे


ये रहीं डाउनलोड कडियां
डाउनलोड कड़ी एक और
डाउनलोड कड़ी दो

ये भी कह दें कि 'कॉफी-हाउस' की कहानियों को आप डाउनलोड करके अपने मित्रों-आत्‍मीयों के साथ बांट सकते हैं। साझा कर सकते हैं। कोई समस्‍या है तो ये ट्यूटोरियल पढ़ें

अब तक की कहानियों की सूची- 

महादेवी वर्मा की रचना--'गिल्‍लू'
भीष्‍म साहनी की कहानी--'चीफ़ की दावत'
मन्‍नू भंडारी की कहानी-'सयानी बुआ'
एंतोन चेखव की कहानी- 'एक छोटा-सा मज़ाक़'
सियाराम शरण गुप्‍त की कहानी-- 'काकी'
हरिशंकर परसाई की रचना--'चिरऊ महाराज'
सुधा अरोड़ा की कहानी--'एक औरत तीन बटा चार'
सत्‍यजीत रे की कहानी--'सहपाठी'
जयशंकर प्रसाद की कहानी--'ममता'
दो बाल कहानियां--बड़े भैया के स्‍वर में
उषा प्रियंवदा की कहानी वापसी
अमरकांत की कहानी 'दोपहर का भोजन'
ओ. हेनरी की कहानी 'आखिरी पत्‍ता'
लू शुन की कहानी आखिरी बातचीत'
प्रत्‍यक्षा की कहानी 'बलमवा तुम क्‍या जानो प्रीत'
अज्ञेय की कहानी 'गैंगरीन'
महादेवी वर्मा का संस्‍मरण 'सोना हिरणा'
ओमा शर्मा की कहानी ग्‍लोबलाइज़ेशन
ममता कालिया की कहानी 
लैला मजनूं
प्रेमचंद की कहानी 'बड़े भाई साहब'
सूरज प्रकाश की कहानी 'दो जीवन समांतर'
कुमार अंबुज की कहानी 'एक दिन मन्‍ना डे'
अमृता प्रीतम की कहानी- 'एक जीवी, एक रत्‍नी, एक सपना'
जादू की सुनाई पापा की कहानी 'बादल भाई'
उदय प्रकाश की कहानी-'नेलकटर'
सूर्यबाला की कहानी 'दादी और रिमोट'

तो अब अगले रविवार मिलेंगे, किसी और रोचक कहानी के पाठ के साथ। आप डाउनलोड करके कहानियों को साझा कर रहे हैं ना। एक छोटा-सा काम और कीजिएगा। 'कॉफी-हाउस' के बारे में अपने साथियों को अवश्‍य बताईयेगा। 

रविवार, 1 दिसंबर 2013

सूर्यबाला की कहानी 'दादी और रिमोट' (स्‍वर ममता सिंह)

'कॉफी-हाउस' पर हम हर रविवार आपके लिए लेकर आते हैं हिंदी में किसी एक कहानी का पाठ। पिछले कई महीनों में हमने कई-कई कहानियों को आप तक पहुंचाया है। इनमें विश्‍व कथा साहित्‍य के अनमोल नगीने भी शामिल हैं और हिंदी की कई पीढियों के कथाकारों की कहानियां भी। दरअसल 'कॉफी-हाउस' का मक़सद है कहानियों को 'सुनने-सुनाने' का एक सिलसिला कायम करना। आज के व्‍यस्‍त समय में 'सुनना' शायद 'पढ़ने' से ज्‍यादा सुलभ और संभव होता जा रहा है। ख़ासकर नई पीढ़ी के लिए। क्‍या पता, इस तरह सुनकर पढ़ने की इच्‍छा भी पैदा हो सके।

बहरहाल..इस सप्‍ताह हिंदी की ख़ूब लोकप्रिय और आत्‍मीय कथाकार

सूर्यबाला की कहानी प्रस्‍तुत की जा रही है-'दादी और रिमोट'। कहानी दिखाती है कि आधुनिक महानगरीय जीवन में ग्रामीण बुज़ुर्गों की कैसी और कितनी जगह बची रह गयी है। सूर्यबाला कुछ कहानियां आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं। चित्र साभार- इस ब्‍लॉग से। आपको बता दें कि इस कहानी को सुनने के लिए आपको अपने व्‍यस्‍त जीवन में से तकरीबन इक्‍कीस मिनिट निकालने होंगे।

ये भी दोहराना ज़रूरी है कि 'कॉफी-हाउस' की कहानियों को डाउनलोड करके आपस में साझा किया जा सकता है।

Stroy: Daadi Aur Remote
Writer: Suryabala
Voice: Mamta Singh
Duration: 21:14



एक और प्‍लेयर ताकि सनद रहे



ये रही डाउनलोड कडियां
डाउनलोड कड़ी एक 
डाउनलोड कड़ी दो 
ये भी कह दें कि 'कॉफी-हाउस' की कहानियों को आप डाउनलोड करके अपने मित्रों-आत्‍मीयों के साथ बांट सकते हैं। साझा कर सकते हैं। कोई समस्‍या है तो ये ट्यूटोरियल पढ़ें

अब तक की कहानियों की सूची- 

महादेवी वर्मा की रचना--'गिल्‍लू'
भीष्‍म साहनी की कहानी--'चीफ़ की दावत'
मन्‍नू भंडारी की कहानी-'सयानी बुआ'
एंतोन चेखव की कहानी- 'एक छोटा-सा मज़ाक़'
सियाराम शरण गुप्‍त की कहानी-- 'काकी'
हरिशंकर परसाई की रचना--'चिरऊ महाराज'
सुधा अरोड़ा की कहानी--'एक औरत तीन बटा चार'
सत्‍यजीत रे की कहानी--'सहपाठी'
जयशंकर प्रसाद की कहानी--'ममता'
दो बाल कहानियां--बड़े भैया के स्‍वर में
उषा प्रियंवदा की कहानी वापसी
अमरकांत की कहानी 'दोपहर का भोजन'
ओ. हेनरी की कहानी 'आखिरी पत्‍ता'
लू शुन की कहानी आखिरी बातचीत'
प्रत्‍यक्षा की कहानी 'बलमवा तुम क्‍या जानो प्रीत'
अज्ञेय की कहानी 'गैंगरीन'
महादेवी वर्मा का संस्‍मरण 'सोना हिरणा'
ओमा शर्मा की कहानी ग्‍लोबलाइज़ेशन
ममता कालिया की कहानी 
लैला मजनूं
प्रेमचंद की कहानी 'बड़े भाई साहब'
सूरज प्रकाश की कहानी 'दो जीवन समांतर'
कुमार अंबुज की कहानी 'एक दिन मन्‍ना डे'
अमृता प्रीतम की कहानी- 'एक जीवी, एक रत्‍नी, एक सपना'
जादू की सुनाई पापा की कहानी 'बादल भाई'
उदय प्रकाश की कहानी-'नेलकटर'

तो अब अगले रविवार मिलेंगे, किसी और रोचक कहानी के पाठ के साथ। आप डाउनलोड करके कहानियों को साझा कर रहे हैं ना। एक छोटा-सा काम और कीजिएगा। 'कॉफी-हाउस' के बारे में अपने साथियों को अवश्‍य बताईयेगा। 

रविवार, 24 नवंबर 2013

उदय प्रकाश की कहानी 'नेलकटर' (स्वर यूनुस ख़ान)

'कॉफी-हाउस' से जुड़ी दो अच्छी ख़बरें हैं इस बार हमारे पास।

पिछले हफ्ते नन्हे जादू जी ने पापा की कहानी पढ़ी थी। और हमारे लिए ख़ुशी की बात है कि उनकी इस प्रस्तुति का श्रोताओं ने ख़ूब स्वागत किया। जादू जी इतने छोटे हैं कि अभी उन्हें ये सब समझ नहीं आ सकता। लेकिन चूंकि कहानियां सुनाना उनका शौक़ है इसलिए प्रयास यही रहेगा कि नियमित रूप से जादू जी बच्चों की की कहानियां पेश करें। यानी अब 'कॉफी-हाउस' को बाक़ायदा एक पारिवारिक-साहित्यिक ब्‍लॉग का रूप मिल चुका है। जादू जी का हौसला बढ़ाने के लिए सभी का हृदय से आभार।

दूसरी अच्‍छी ख़बर मुंबई के कथाकार-अग्रज-मित्र सूरज प्रकाश ने दी है। उन्‍होंने बताया कि जयपुर में मोनालिसा सैनी ने पत्रकारिता की अपनी कक्षाओं में बच्‍चों को 'कॉफी-हाउस' की कहानियां सुनाने का सिलसिला शुरू किया है। इसकी शुरूआत सूरज जी की कहानी 'दो जीवन समांतर' से हुई है..जिसे हमने कुछ सप्‍ताह पहले पढ़ा था। उनका भी आभार, इस कारवां को आगे बढ़ाने के लिए।

'कॉफी हाउस' पर हम आरंभ से कहते आए हैं कि ये कहानियां डाउनलोड योग्‍य हैं। आप जब चाहें इन्‍हें डाउनलोड करके अपने परिवार, मित्रों, अग्रजों या छात्रों से साझा कर सकते हैं। और कहानियां 'सुनने' की परंपरा को आगे बढ़ा सकते हैं।

इस बार हम लेकर आए हैं कथाकार उदय प्रकाश की बेहद प्रसिद्ध और
लोकप्रिय कहानी 'नेलकटर'। उदय जी को हम 'पॉल गोमरा का स्‍कूटर', 'पीली छतरी वाली लड़की', 'तिरिछ', 'और अंत में प्रार्थना', 'वॉरेन हेस्टिंग्‍स का सांड' जैसी कहानियों के लिए पहचानते हैं। भविष्‍य में हम उनकी अन्‍य कहानियां भी पढ़ेंगे। इस कहानी को सुनने के लिए आपको अपने व्‍यस्‍त जीवन में से तकरीबन सात मिनिट निकालने होंगे। चित्र साभार-विकिपीडिया

Story: Nail-Cutter
Writer: Uday Prakash
Voice: Yunus Khan
Duration: 6 57



एक प्‍लेयर और, ताकि सनद रहे


डाउनलोड कड़ी एक
डाउनलोड कड़ी दो

ये भी कह दें कि 'कॉफी-हाउस' की कहानियों को आप डाउनलोड करके अपने मित्रों-आत्‍मीयों के साथ बांट सकते हैं। साझा कर सकते हैं। कोई समस्‍या है तो ये ट्यूटोरियल पढ़ें

अब तक की कहानियों की सूची- 

महादेवी वर्मा की रचना--'गिल्‍लू'
भीष्‍म साहनी की कहानी--'चीफ़ की दावत'
मन्‍नू भंडारी की कहानी-'सयानी बुआ'
एंतोन चेखव की कहानी- 'एक छोटा-सा मज़ाक़'
सियाराम शरण गुप्‍त की कहानी-- 'काकी'
हरिशंकर परसाई की रचना--'चिरऊ महाराज'
सुधा अरोड़ा की कहानी--'एक औरत तीन बटा चार'
सत्‍यजीत रे की कहानी--'सहपाठी'
जयशंकर प्रसाद की कहानी--'ममता'
दो बाल कहानियां--बड़े भैया के स्‍वर में
उषा प्रियंवदा की कहानी वापसी
अमरकांत की कहानी 'दोपहर का भोजन'
ओ. हेनरी की कहानी 'आखिरी पत्‍ता'
लू शुन की कहानी आखिरी बातचीत'
प्रत्‍यक्षा की कहानी 'बलमवा तुम क्‍या जानो प्रीत'
अज्ञेय की कहानी 'गैंगरीन'
महादेवी वर्मा का संस्‍मरण 'सोना हिरणा'
ओमा शर्मा की कहानी ग्‍लोबलाइज़ेशन
ममता कालिया की कहानी 
लैला मजनूं
प्रेमचंद की कहानी 'बड़े भाई साहब'
सूरज प्रकाश की कहानी 'दो जीवन समांतर'
कुमार अंबुज की कहानी 'एक दिन मन्‍ना डे'
अमृता प्रीतम की कहानी- 'एक जीवी, एक रत्‍नी, एक सपना'
जादू की सुनाई पापा की कहानी 'बादल भाई'

तो अब अगले रविवार मिलेंगे, किसी और रोचक कहानी के पाठ के साथ। आप डाउनलोड करके कहानियों को साझा कर रहे हैं ना। एक छोटा-सा काम और कीजिएगा। 'कॉफी-हाउस' के बारे में अपने साथियों को अवश्‍य बताईयेगा। 


रविवार, 17 नवंबर 2013

नन्‍हे जादू की आवाज़ में कहानी 'बादल भाई' (बाल दिवस विशेष)

'कॉफी-हाउस' के पाठकों के लिए इस बार की प्रस्‍तुति ज़रा अलग है।

कथा-पाठ के इस ब्‍लॉग में हर सप्‍ताह हम किसी एक कहानी का पाठ करते हैं। ये 'बाल-दिवस' का सप्‍ताह है। इसलिए 'कॉफी-हाउस' के दोनों वाचकों ने अपनी जगह ख़ाली कर दी है और इस बार कथा-पाठ का जिम्‍मा संभाला है इस टोली के सबसे नन्‍हे सदस्‍य यानी 'जादू' जी ने।
जादू जी से बहुत सारे लोग परिचित हैं उनके दो ब्‍लॉगों के ज़रिये। एक तो ये और दूसरा है ये। 
इन दोनों ब्‍लॉगों पर जादू जी की तमाम गतिविधियों और उनसे जुड़ी जानकारियों का लेखा-जोखा है।

बहरहाल.. इस बार प्रस्‍तुत है बच्‍चों की एक कहानी 'बादल भाई'.... 'जादू' की आवाज़ में। यहां आपको बता दें कि इस कहानी को 'कॉफी हाउस' की तमाम कहानियों की तरह डाउनलोड करके साझा किया जा सकता है।

Story: Baadal Bhai
Writer: Yunus Khan
Voice: Jadoo
Duration: 3:15



एक और प्‍लेयर ताकि सनद रहे।


उम्‍मीद है कि नन्‍हे जादू की ये प्रस्‍तुति आपको पसंद आयेगी।
ये रही डाउनलोड कडियां

डाउनलोड कड़ी एक
डाउनलोड कड़ी दो


ये भी कह दें कि 'कॉफी-हाउस' की कहानियों को आप डाउनलोड करके अपने मित्रों-आत्‍मीयों के साथ बांट सकते हैं। साझा कर सकते हैं। कोई समस्‍या है तो ये ट्यूटोरियल पढ़ें

अब तक की कहानियों की सूची- 

महादेवी वर्मा की रचना--'गिल्‍लू'
भीष्‍म साहनी की कहानी--'चीफ़ की दावत'
मन्‍नू भंडारी की कहानी-'सयानी बुआ'
एंतोन चेखव की कहानी- 'एक छोटा-सा मज़ाक़'
सियाराम शरण गुप्‍त की कहानी-- 'काकी'
हरिशंकर परसाई की रचना--'चिरऊ महाराज'
सुधा अरोड़ा की कहानी--'एक औरत तीन बटा चार'
सत्‍यजीत रे की कहानी--'सहपाठी'
जयशंकर प्रसाद की कहानी--'ममता'
दो बाल कहानियां--बड़े भैया के स्‍वर में
उषा प्रियंवदा की कहानी वापसी
अमरकांत की कहानी 'दोपहर का भोजन'
ओ. हेनरी की कहानी 'आखिरी पत्‍ता'
लू शुन की कहानी आखिरी बातचीत'
प्रत्‍यक्षा की कहानी 'बलमवा तुम क्‍या जानो प्रीत'
अज्ञेय की कहानी 'गैंगरीन'
महादेवी वर्मा का संस्‍मरण 'सोना हिरणा'
ओमा शर्मा की कहानी ग्‍लोबलाइज़ेशन
ममता कालिया की कहानी 
लैला मजनूं
प्रेमचंद की कहानी 'बड़े भाई साहब'
सूरज प्रकाश की कहानी 'दो जीवन समांतर'
कुमार अंबुज की कहानी 'एक दिन मन्‍ना डे'
अमृता प्रीतम की कहानी 'एक जीवी एक रत्‍नी एक सपना'

तो अब अगले रविवार मिलेंगे, किसी और रोचक कहानी के पाठ के साथ। आप डाउनलोड करके कहानियों को साझा कर रहे हैं ना। एक छोटा-सा काम और कीजिएगा। 'कॉफी-हाउस' के बारे में अपने साथियों को अवश्‍य बताईयेगा। 

रविवार, 10 नवंबर 2013

अमृता प्रीतम की कहानी 'एक जीवी एक रत्‍नी एक सपना' (स्‍वर ममता सिंह)

'कथा-पाठ' के ब्‍लॉग 'कॉफी-हाउस' में हम हर सप्‍ताह एक कहानी का वाचन करते हैं।

कहानियां पढ़ने की परंपरा की अब व्‍यापक रूप से जो हालत है--वो किसी से छिपी नहीं। मित्रों और 'कॉफी-हाउस' के 'मेहमानों' का कहना है कि इस बहाने वो नित-नयी कहानियां सुन पा रहे हैं। हमारा विश्‍वास है कि आप सभी अपने लिए तो सुन ही रहे होंगे। पर हमारी कामयाबी तब होगी जब आप 'कॉफी-हाउस' पर प्रस्‍तुत कहानियों को डाउनलोड करके साझा करें।

हम अकसर सोच में पड़ जाते हैं कि अपने आत्‍मीयों को उपहार में इस बार क्‍या दिया जाए। क्‍यों ना आप 'कॉफी-हाउस' की कुछ कहानियों को डाउनलोड करके एक सीडी पर प्रिंट कर लें। और उसे उपहार में दे दें। मुमकिन है कि ये उपहार सबसे अलग साबित हो। ये कहना ज़रूरी है कि यहां हमारा मक़सद अपना प्रचार करना नहीं, 'कथा-पाठ' की परंपरा को आगे बढ़ाना है।

इस बार 'कॉफी-हाउस' में अमृता प्रीतम की कहानी 'एक जीवी, एक
रत्‍नी, एक सपना'। इस कहानी को सुनने के लिए आपको अपने व्‍यस्‍त जीवन में से केवल दस मिनिट निकालने होंगे।

Story: Ek Jeevi, Ek Ratni, Ek Sapna
Writer: Amrita Preetam
Voice: Mamta Singh
Duration: 9 46

एक और प्‍लेयर ताकि सनद रहे 


ये रहीं डाउनलोड कडियां
डाउनलोड कड़ी एक 
और 
डाउनलोड कड़ी दो 

ये भी कह दें कि 'कॉफी-हाउस' की कहानियों को आप डाउनलोड करके अपने मित्रों-आत्‍मीयों के साथ बांट सकते हैं। साझा कर सकते हैं। कोई समस्‍या है तो ये ट्यूटोरियल पढ़ें

अब तक की कहानियों की सूची- 

महादेवी वर्मा की रचना--'गिल्‍लू'
भीष्‍म साहनी की कहानी--'चीफ़ की दावत'
मन्‍नू भंडारी की कहानी-'सयानी बुआ'
एंतोन चेखव की कहानी- 'एक छोटा-सा मज़ाक़'
सियाराम शरण गुप्‍त की कहानी-- 'काकी'
हरिशंकर परसाई की रचना--'चिरऊ महाराज'
सुधा अरोड़ा की कहानी--'एक औरत तीन बटा चार'
सत्‍यजीत रे की कहानी--'सहपाठी'
जयशंकर प्रसाद की कहानी--'ममता'
दो बाल कहानियां--बड़े भैया के स्‍वर में
उषा प्रियंवदा की कहानी वापसी
अमरकांत की कहानी 'दोपहर का भोजन'
ओ. हेनरी की कहानी 'आखिरी पत्‍ता'
लू शुन की कहानी आखिरी बातचीत'
प्रत्‍यक्षा की कहानी 'बलमवा तुम क्‍या जानो प्रीत'
अज्ञेय की कहानी 'गैंगरीन'
महादेवी वर्मा का संस्‍मरण 'सोना हिरणा'
ओमा शर्मा की कहानी ग्‍लोबलाइज़ेशन
ममता कालिया की कहानी 
लैला मजनूं
प्रेमचंद की कहानी 'बड़े भाई साहब'
सूरज प्रकाश की कहानी 'दो जीवन समांतर'
कुमार अंबुज की कहानी 'एक दिन मन्‍ना डे'

तो अब अगले रविवार मिलेंगे, किसी और रोचक कहानी के पाठ के साथ। आप डाउनलोड करके कहानियों को साझा कर रहे हैं ना। एक छोटा-सा काम और कीजिएगा। 'कॉफी-हाउस' के बारे में अपने साथियों को अवश्‍य बताईयेगा। 

रविवार, 3 नवंबर 2013

कुमार अंबुज की कहानी 'एक दिन मन्‍ना डे' (स्‍वर यूनुस ख़ान)

'कॉफी-हाउस' पर हम सबकी ओर से आपको दीपावली की शुभकामनाएं। हमारी यही कामना है कि दुनिया में साहित्‍य का, शब्‍दों का प्रकाश फैले। 'कॉफी-हाउस' का मक़सद ही ये है कि हम...कहानियों को सुनने की परंपरा को आगे बढ़ाएं। जीवन की इस आपाधापी में बहुधा नयी पीढ़ी तो 'हिंदी' पढ़ने और सुनने से दूर होती चली जा रही है। ऐसे में अगर कहानियों का 'ऑडियो' उपलब्‍ध हो तो मुमकिन है कि आज के नये इलेक्‍ट्रॉनिक माध्‍यमों के ज़रिये हम सब चलते-फिरते कहानियां सुन सकें।

पिछले दिनों जाने-माने पार्श्‍व-गायक मन्‍ना डे का निधन हो गया।


वे अपने पीछे छोड़ गये अपने संगीत की भव्‍य विरासत। और तभी कवि और मित्र कुमार अंबुज ने साझा की अपनी एक कहानी जो मोटे तौर पर मन्‍ना डे को केंद्र में रखकर लिखी गयी है। कहानी हमें कई मायनों में अद्भुत लगी है। इसलिए आज 'कॉफी-हाउस' पर इसे प्रस्‍तुत किया जा रहा है। हमारे समय के जाने-माने कलाकारों और उनके प्रति दीवानगी पर इक्‍का-दुक्‍का कहानियां ही लिखी गयी हैं। हमारे लिए ये बहुत ही दिलचस्‍प है कि एक कहानी में मन्‍ना दा आते हैं--और आता है एक रोचक पाठ।

कुमार अंबुज कवि-कथाकार हैं। हम उन्‍हें 'किवाड़' और 'क्रूरता' जैसे

संग्रहों के लिए जानते हैं। 'अनंतिम', 'अतिक्रमण' और 'अमीरी रेखा' उनके अन्‍य संग्रह हैं। उनकी कविताएं कविता-कोश पर यहां पढ़ी जा सकती हैं। और ये है उनके ब्‍लॉग का लिंक हाल ही में पूँजीवादी समाज में श्रमिक समस्‍याओं के संबंध में एक पुस्तिका
'मनुष्‍य का अवकाश' शीर्षक से आयी है। हां.. आपको बता दें कि इस कहानी को सुनने के लिए आपको अपने व्‍यस्‍त जीवन में से क़रीब चौदह मिनिट निकालने पड़ेंगे। कहानी को डाउनलोड करके साझा भी किया जा सकता है।

Story: Ek Din Manna Dey.
Writer: Kumar Ambuj
Voice: Yunus Khan
Duration: 14 45




एक और प्‍लेयर ताकि सनद रहे


ये रहीं डाउनलोड कडियां
डाउनलोड कड़ी एक 
डाउनलोड कड़ी दो



ये भी कह दें कि 'कॉफी-हाउस' की कहानियों को आप डाउनलोड करके अपने मित्रों-आत्‍मीयों के साथ बांट सकते हैं। साझा कर सकते हैं। कोई समस्‍या है तो ये ट्यूटोरियल पढ़ें

अब तक की कहानियों की सूची- 

महादेवी वर्मा की रचना--'गिल्‍लू'
भीष्‍म साहनी की कहानी--'चीफ़ की दावत'
मन्‍नू भंडारी की कहानी-'सयानी बुआ'
एंतोन चेखव की कहानी- 'एक छोटा-सा मज़ाक़'
सियाराम शरण गुप्‍त की कहानी-- 'काकी'
हरिशंकर परसाई की रचना--'चिरऊ महाराज'
सुधा अरोड़ा की कहानी--'एक औरत तीन बटा चार'
सत्‍यजीत रे की कहानी--'सहपाठी'
जयशंकर प्रसाद की कहानी--'ममता'
दो बाल कहानियां--बड़े भैया के स्‍वर में
उषा प्रियंवदा की कहानी वापसी
अमरकांत की कहानी 'दोपहर का भोजन'
ओ. हेनरी की कहानी 'आखिरी पत्‍ता'
लू शुन की कहानी आखिरी बातचीत'
प्रत्‍यक्षा की कहानी 'बलमवा तुम क्‍या जानो प्रीत'
अज्ञेय की कहानी 'गैंगरीन'
महादेवी वर्मा का संस्‍मरण 'सोना हिरणा'
ओमा शर्मा की कहानी ग्‍लोबलाइज़ेशन
ममता कालिया की कहानी 
लैला मजनूं
प्रेमचंद की कहानी 'बड़े भाई साहब'
सूरज प्रकाश की कहानी 'दो जीवन समांतर'

तो अब अगले रविवार मिलेंगे, किसी और रोचक कहानी के पाठ के साथ। आप डाउनलोड करके कहानियों को साझा कर रहे हैं ना। एक छोटा-सा काम और कीजिएगा। 'कॉफी-हाउस' के बारे में अपने साथियों को अवश्‍य बताईयेगा।