Sosial media

रविवार, 20 अक्तूबर 2013

इस बार प्रेमचंद की कहानी 'बड़े भाई साहब' (स्‍वर: यूनुस ख़ान)

"
कथा-पाठ के ब्‍लॉग 'कॉफी-हाउस' में अब तक देश-विदेश के कई कथाकारों के रचनाकारों को पढ़ा। पर मुंशी प्रेमचंद की कहानी नहीं पढ़ी गयी।

दरअसल कथा-पाठ पर मुंशी प्रेमचंद की कहानियां तो बड़ी तादाद में आनी ही हैं। उनके बिना कैसा कथा-पाठ।

तो इस रविवार सुनिए मुंशी प्रेमचंद की कहानी 'बड़े भाई साहब'।


इस कहानी को सुनने के लिए आपको अपने व्‍यस्‍त जीवन से तकरीबन इक्‍कीस मिनिट निकालने होंगे। इस लिहाज से ये कथा-पाठ की अब तक की सबसे लंबी अवधि वाली कहानियों में से एक है। पर हमारा विश्‍वास है कि प्रेमचंद की कथा के नाम, आपके लिए बीस-इक्‍कीस मिनिट निकालना मुश्किल ना होगा।

'बड़े भाई साहब' अद्भुत कहानी है। ऐसा लगता है कि जैसे ये हमारी अपनी कहानी ही है। आगे चलकर मुंशी प्रेमचंद की कौन-सी कहानी आप कथा-पाठ पर चाहते हैं--ज़रूर बताईयेगा।


Stroy: Bade bhai Sahab
Writer: Premchand
Voice: Yunus khan
Duration: 21 Minutes.





एक और प्‍लेयर ताकि सनद रहे।


ये रही डाउनलोड कडियां
डाउनलोड कड़ी एक
डाउनलोड कड़ी दो।


ये भी कह दें कि 'कॉफी-हाउस' की कहानियों को आप डाउनलोड करके अपने मित्रों-आत्‍मीयों के साथ बांट सकते हैं। साझा कर सकते हैं। कोई समस्‍या है तो ये ट्यूटोरियल पढ़ें

अब तक की कहानियों की सूची- 

महादेवी वर्मा की रचना--'गिल्‍लू'
भीष्‍म साहनी की कहानी--'चीफ़ की दावत'
मन्‍नू भंडारी की कहानी-'सयानी बुआ'
एंतोन चेखव की कहानी- 'एक छोटा-सा मज़ाक़'
सियाराम शरण गुप्‍त की कहानी-- 'काकी'
हरिशंकर परसाई की रचना--'चिरऊ महाराज'
सुधा अरोड़ा की कहानी--'एक औरत तीन बटा चार'
सत्‍यजीत रे की कहानी--'सहपाठी'
जयशंकर प्रसाद की कहानी--'ममता'
दो बाल कहानियां--बड़े भैया के स्‍वर में
उषा प्रियंवदा की कहानी वापसी
अमरकांत की कहानी 'दोपहर का भोजन'
ओ. हेनरी की कहानी 'आखिरी पत्‍ता'
लू शुन की कहानी आखिरी बातचीत'
प्रत्‍यक्षा की कहानी 'बलमवा तुम क्‍या जानो प्रीत'
अज्ञेय की कहानी 'गैंगरीन'
महादेवी वर्मा का संस्‍मरण 'सोना हिरणा'
ओमा शर्मा की कहानी ग्‍लोबलाइज़ेशन
ममता कालिया की कहानी
लैला मजनूं

तो अब अगले रविवार मिलेंगे, किसी और रोचक कहानी के पाठ के साथ। आप डाउनलोड करके कहानियों को साझा कर रहे हैं ना। एक छोटा-सा काम और कीजिएगा। 'कॉफी-हाउस' के बारे में अपने साथियों को अवश्‍य बताईयेगा। 
"
कथा-पाठ के ब्‍लॉग 'कॉफी-हाउस' में अब तक देश-विदेश के कई कथाकारों के रचनाकारों को पढ़ा। पर मुंशी प्रेमचंद की कहानी नहीं पढ़ी गयी।

दरअसल कथा-पाठ पर मुंशी प्रेमचंद की कहानियां तो बड़ी तादाद में आनी ही हैं। उनके बिना कैसा कथा-पाठ।

तो इस रविवार सुनिए मुंशी प्रेमचंद की कहानी 'बड़े भाई साहब'।


इस कहानी को सुनने के लिए आपको अपने व्‍यस्‍त जीवन से तकरीबन इक्‍कीस मिनिट निकालने होंगे। इस लिहाज से ये कथा-पाठ की अब तक की सबसे लंबी अवधि वाली कहानियों में से एक है। पर हमारा विश्‍वास है कि प्रेमचंद की कथा के नाम, आपके लिए बीस-इक्‍कीस मिनिट निकालना मुश्किल ना होगा।

'बड़े भाई साहब' अद्भुत कहानी है। ऐसा लगता है कि जैसे ये हमारी अपनी कहानी ही है। आगे चलकर मुंशी प्रेमचंद की कौन-सी कहानी आप कथा-पाठ पर चाहते हैं--ज़रूर बताईयेगा।


Stroy: Bade bhai Sahab
Writer: Premchand
Voice: Yunus khan
Duration: 21 Minutes.





एक और प्‍लेयर ताकि सनद रहे।


ये रही डाउनलोड कडियां
डाउनलोड कड़ी एक
डाउनलोड कड़ी दो।


ये भी कह दें कि 'कॉफी-हाउस' की कहानियों को आप डाउनलोड करके अपने मित्रों-आत्‍मीयों के साथ बांट सकते हैं। साझा कर सकते हैं। कोई समस्‍या है तो ये ट्यूटोरियल पढ़ें

अब तक की कहानियों की सूची- 

महादेवी वर्मा की रचना--'गिल्‍लू'
भीष्‍म साहनी की कहानी--'चीफ़ की दावत'
मन्‍नू भंडारी की कहानी-'सयानी बुआ'
एंतोन चेखव की कहानी- 'एक छोटा-सा मज़ाक़'
सियाराम शरण गुप्‍त की कहानी-- 'काकी'
हरिशंकर परसाई की रचना--'चिरऊ महाराज'
सुधा अरोड़ा की कहानी--'एक औरत तीन बटा चार'
सत्‍यजीत रे की कहानी--'सहपाठी'
जयशंकर प्रसाद की कहानी--'ममता'
दो बाल कहानियां--बड़े भैया के स्‍वर में
उषा प्रियंवदा की कहानी वापसी
अमरकांत की कहानी 'दोपहर का भोजन'
ओ. हेनरी की कहानी 'आखिरी पत्‍ता'
लू शुन की कहानी आखिरी बातचीत'
प्रत्‍यक्षा की कहानी 'बलमवा तुम क्‍या जानो प्रीत'
अज्ञेय की कहानी 'गैंगरीन'
महादेवी वर्मा का संस्‍मरण 'सोना हिरणा'
ओमा शर्मा की कहानी ग्‍लोबलाइज़ेशन
ममता कालिया की कहानी
लैला मजनूं

तो अब अगले रविवार मिलेंगे, किसी और रोचक कहानी के पाठ के साथ। आप डाउनलोड करके कहानियों को साझा कर रहे हैं ना। एक छोटा-सा काम और कीजिएगा। 'कॉफी-हाउस' के बारे में अपने साथियों को अवश्‍य बताईयेगा। 

3 टिप्पणियाँ: