इस बार महादेवी वर्मा का संस्मरण 'सोना हिरणा' (स्वर ममता सिंह)
कथा-पाठ के ब्लॉग 'कॉफी-हाउस' का आग़ाज़ 9 जून को किया गया था। यानी तब से तकरीबन सोलह हफ्ते हो गये, हम हर सप्ताह एक कहानी के पाठ के साथ आपके सामने हाजि़र हो रहे हैं। ये याद करने की वजह है...'कॉफी-हाउस' का आग़ाज़ महादेवी वर्मा की रचना 'गिल्लू' से किया गया था। एक दिन कथाकार मित्र पंकज सुबीर ने उन्हीं दिनों कहा था कि यहां कभी 'सोना हिरणा' भी सुनवाई जाए। इसलिए आज 'कॉफ़ी-हाउस' पर महादेवी वर्मा की रचना 'सोना हिरणा' पेश की जा रही...