नन्हे जादू की आवाज़ में कहानी 'लापरवाह पिंटू'

'कॉफी-हाउस' कहानियों के वाचन का ब्लॉग है।
दरअसल इसकी शुरूआत के पीछे कहीं ना कहीं हमारे सुपुत्र 'जादू जी' का भी योगदान है। जिन्हें हम दोनों को हर रात एक कहानी सुनानी पड़ती है। पहले हमने सोचा कि बाल कहानियों का एक डेटा-बेस तैयार किया जाए। पर फिर...